Lucknow News: योगी सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी उत्तर प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा जा मामला गौतमपल्ली थाने से आया है. जंहा कुछ दबंगों ने हेड कांस्टेबल अशोक कुमार पर हमला कर दिया। अशोक के मुताबिक उन्होंने अपने प्लाट पर पड़ोसी को कूड़ा डालने से मना कर दिया किया था इसी बात को लेकर पड़ोसियों ने उनकी पिटाई कर दी. पीड़ित ने चिनहट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Also Read This: UP: 37 अफसरों को पदोन्नति का तोहफा, दो का हुआ तबादला, देखिए पूरी लिस्ट
दबंगों ने घेरा बरसाए पत्थर
मिली जानकारी के मुताबिक अशोक दूध लेकर घर की तरफ आ रहे थे तभी आरोपियों ने रॉड से अशोक पर बुरी तरह से हमला कर दिया। झगड़ा होते देख हेड कांस्टेबल को बचाने के लिए उनका बेटा और भतीजा दौड़े तभी कुछ अराजकतत्वों ने उनके साथ भी मारपीट की. हेड कांस्टेबल का आरोप है कि मुर्तजा, नासिर और राजा के बुलावे पर करीब दो दर्जन लोग आकर उनका घर घेर लिया, इसके बाद अशोक के घर पर पथराव करने लगे। अशोक ने आनन-फानन पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पीआरवी पहुंची तो आरोपी भाग निकले। इंस्पेक्टर चिनहट अश्वनी चतुर्वेदी ने बताया कि अशोक के प्रार्थना पत्र पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।