UP: राज्य सरकार ने 37 डिप्टी एसपी को एडिशनल एसपी के पद पर प्रोन्नत करने के साथ ही प्रशासन ने दो IPS अफसरों का तबादला भी कर दिया है। यह आदेश कल जारी किया गया था। इस आदेश के मुताबिक, वर्ष 2008 बैच के डिप्टी एसपी को प्रोन्नत करने की विभागीय प्रोन्नत समिति की बैठक में सहमति बनी है।

यह भी पढ़ें: Weather: यूपी में फिर बदला मौसम, आज 20 शहरों में भारी बारिश की चेतावनी

जिसके बाद राज्यपाल की मंजूरी मिलने पर डीजीपी मुख्यालय में एडीजी कार्मिक ने प्रोन्नति का आदेश जारी कर दिया। इसके साथ ही आज दो IPS अफ़सरों का तबादला भी कर दिया गया है। जारी लिस्ट के मुताबिक, IPS विवेक चंद्र यादव 2019 अपर पुलिस अधीक्षक को DGP मुख्यालय बनाने के साथ ही, IPS सुरेंद्र नाथ तिवारी ACP ग़ाज़ियाबाद पुलिस कमिश्नरेट बनाये गये

यह भी पढ़ें: मानव हत्या, आत्महत्या बहुत बड़ा पाप है, अकाल मृत्यु की वजह से तकलीफदाई प्रेत योनी में जाना पड़ता है: बाबा उमाकान्त जी

वहीँ जिन अधिकारियों को प्रोन्नत किया गया है उसमें आलोक मिश्रा, अकमल खां, अतुल कुमार चौबे, राजेश कुमार सिंह, संजीव कुमार सिन्हा, सुमित शुक्ला, राजेश तिवारी, अंशुमान मिश्रा, प्रमोद कुमार सिंह यादव, अब्दुल कादिर, नितिन कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, लाल प्रताप सिंह, श्वेताभ पांडेय, अनूप सिंह, अरविंद कुमार वर्मा, वंदना सिंह, राजेश कुमार यादव, डॉ. अर्चना सिंह, राजकुमार सिंह, प्रभात कुमार, नरेश कुमार, विजय आनंद, एसकेजी प्रसाद, रवि शंकर प्रसाद, अरुण कुमार सिंह, महेश कुमार, रुक्मणी वर्मा, मनोज कुमार, अर्चना सिंह, पूनम सिरोही, अतुल कुमार यादव, सुधीर कुमार, हिमांशु गौरव और ममता कुरील शामिल हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *