UP NEWS: उत्तर प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. आज सत्र का दूसरा दिन था . सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों अपने-अपने मुद्दें रख रहे है. विधानसभा में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ ने सामाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा सूबे की सरकार महिला सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। योगी आदित्यनाथ ने कहा इसी गंभीरता का ही नतीजा है जो उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बाल अपराध से जुड़े मामले कम हुए है. आज अपराधियों के अंदर डर है उन्हें पता है अगर महिलाओं के साथ कुछ गलत हुआ तो उन्हें बक्सा नहीं जायेगा.

महिलाओं की सुरक्षा के लिए समाजवादी पार्टी खुद एक एक खतरा है

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के अंदर सरकार आने के बाद सबसे पहले हमने शोहदों पर लगाम कसने के लिए जो कार्रवाई की, एंटी रोमियो स्क्वाड इसका एक उदाहरण है। बताते हुए दुख होता है कि एंटी रोमियो स्क्वाड का जब गठन हुआ तब सबसे पहले इसका विरोध समाजवादी पार्टी ने ही किया था। ये बोलने में भी कोई संकोच नहीं है कि महिला संबंधी अपराधों के मामलों में डायरेक्ट या इनडायरेक्ट समाजवादी पार्टी से जुड़े लोग ही इन्वॉल्व पाए जाते हैं। महिला संबंधी अपराध में ये उस पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं जिसने कहा था कि लड़के हैं गलती कर देते हैं। ये लोग सुरक्षा की बात क्या करेंगे। महिलाओं की सुरक्षा सुरक्षा के लिए समाजवादी पार्टी स्वयं एक खतरा: CM योगी । इसलिए महिला सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह सचेत और सक्रिय है। हमारी सरकार प्रदेश में हर बेटी को और हर व्यापारी को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *