Wayanad Landslide: केरल के पहाड़ी वायनाड जिले में मंगलवार को जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे तभी प्रकृति का कहर बरपा. यह घटना ऊंचाई पर स्थित मुंडक्कई सहित कई गांवों में हुई है। जो गांव कभी सैलानियों के लिए आकर्षक का केंद्र हुआ करता था, आज वहां हर तरफ मौत का मंजर दिखाई दे रहा है. भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में महिलाओं और बच्चों समेत 151 लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई. त्रासदी की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बचावकर्मियों को नदियों और कीचड़ से लोगों के शरीर के अंग मिल रहे हैं.

also read this: 12 हजार 209 करोड़ का अनुपूरक बजट पारित, देखें किस विभाग को कितना मिला

मलबे में सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है. कई मकान मलबे के ढेर में दबे हैं. लोग जान बचाने के लिए बिलख रहे हैं. घटनास्थल तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता नहीं है. राहत बचावकर्मी बड़ी मुश्किल पीड़ित लोगों तक पहुंच पा रहे हैं. वहीं मंगलवार की रात खराब मौसम के कारण राहत बचाव अभियान रोकना पड़ा. सेना चार टीमों में तलाशी अभियान चला रही है. सेना ने बचाव अभियान के लिए घटनास्थल पर एक अस्थायी पुल का निर्माण किया है.बुधवार यानी आज सुबह फिर से अभियान चलाया गया है.वायनाड के मुंडकाई और चूरामला में भूस्खलन वाले इलाकों में तलाशी अभियान शुरू हो गया है.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *