Anurag Thakur Speech In Parliament: संसद में अनुराग ठाकुर के द्वारा दिए गए बयान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की हैं. उन्होंने अनुराग ठाकुर के बयां को अपने X पोस्ट पर शेयर करते हुए लिखा- यह भाषण मेरे युवा और ऊर्जावान सहयोगी श्री Anurag Thakur का अवश्य सुनना चाहिए. तथ्यों और हास्य का एक आदर्श मिश्रण, INDI गठबंधन की गंदी राजनीति को उजागर करता है.

आपको बता दें पूर्व केंद्रीय मंत्री व हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने कल लोकसभा में बजट सत्र पर चर्चा में भाग लेते हुए विपक्ष की पोल खोल कर रख दी. अनुराग ठाकुर की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही.

कल अनुराग ठाकुर ने बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस और समामजावादी पार्टी द्वारा लगाए आरोपों का एक- एक करके जवाब दिया। ठाकुर ने कांग्रेस और आपातकाल का जिक्र करते हुए राहुल गांधी की जमकर आलोचना की. इसी दौरान उन्होंने कहा कि जिनको जाति नहीं पता है वो जाति जनगणना की बात कर रहे हैं. इस पर यूपी के कन्नौज के सांसद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव तुरंत उठे और अनुराग ठाकुर को कहा कि किसी की जाति के बारे में कैसे बात कर सकते हैं. अखिलेश यादव का भी यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *