लखनऊ। यूपी के मैनपुरी थाना क्षेत्र में गेहूं के खेत में एक 65 वर्षीय वृद्ध का शव मिलने से हड़कंप मच गया। वृद्ध की गला रेतकर हत्या की गई है। शव पर चोटों के कई निशान पाए गए हैं। मृतक क्षेत्रीय पंचायत सदस्य का प्रत्याशी था। जोकि वृद्ध देर शाम वोट मांगने के लिए घर से निकला था, लेकिन जब वापस घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों को चिंता हुई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी के क्षेत्र में मतदान जारी, केंद्रों पर दिखी महिलाओं की कतारें
दरअसल, मामला जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाला लल्लूपुर गांव का है जहां खेत में एक वृद्ध का शव पड़ा मिला। जिसकी चाकू गला रेतकर हत्या की गई शव पर चोटो के निशान भी पाए गए है। शव मिलने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वहीं शव की पहचान लल्लूपुर निवासी राकेश के रूप में हुई है, जिनकी उम्र लगभग 65 वर्ष थी और वे क्षेत्रीय पंचायत सदस्य चुनाव के प्रत्याशी थे। वह देर शाम अपने परिवार के सदस्यों को लेकर वोट मांगने के लिए निकले थे। जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई। इसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। उसी दौरान सर्वेश के खेत में एक शव पड़ा दिखा. शव पर धारदार हथियार से हमला करने के निशान थे। जानकारी के मुताबिक, मृतक की किसी से दुश्मनी नहीं थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक मैनपुरी अविनाश पांडेय ने बताया कि डॉग स्क्वायड व सर्विलांस टीम समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच कर रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।https://gknewslive.com