लखनऊ। सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में पहले चरण में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों में सुबह से ही लंबी कतारें दिखने लगी। पोलिंग बूथ पर सुबह से ही ग्रामीणों की आमद देखी गई। खास बात यह रही कि शुरुआती दौर में महिला मतदाताओं ने बड़े पैमाने पर वोट किया और कई केंद्रों में पुरुषों की अपेक्षा उनकी संख्या ज्यादा रही। लगभग सभी उम्र और वर्ग के लोगों में मतदान को लेकर उत्सुकता भी देखी गई। जिले में 11 बजे तक पोलिंग परसेंटेज 23.87 प्रतिशत रहा। रायबरेली में 1490 मतदान केंद्रों पर करीब 21 लाख 18 हजार से ज्यादा वोटर गुरुवार को लोकतंत्र का नया अध्याय रच रहे हैं। सुबह 7 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 3594 बूथ पर वोट डाले जा रहे हैं।

हालांकि जिले की 3 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए चुनाव प्रक्रिया को आज अंतिम समय रद्द करना पड़ा। तीनों ही ग्राम पंचायत में प्रधान प्रत्याशियों कि अचानक से मौत होने की सूचना आई थी। जिले के कुल 18 ब्लॉकों को 24 जोन और 155 सेक्टर में बांटकर चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें: उन्नाव: जिला पंचायत सदस्य ब्रजकिशोर वर्मा ने क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में पहुंच कर पुष्प अर्पित कर बाबा साहेब को किया याद

कोरोना काल में नहीं हुआ शारीरिक दूरी के मापदंड का पालन
तमाम मुद्दों के साथ इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कोरोना भी बेहद अहम मुद्दा है। मतदान कर्मियों में इसका खौफ 1 दिन पहले से ही नजर आ रहा था। जब पोलिंग पार्टियां तहसीलों से मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रही थी। हालांकि पोलिंग बूथ पर कई ऐसे लोग भी देखे गए जो सभी नियमों का साफ तौर पर उल्लंघन करते नजर आए। ज्यादातर लोग मास्क का प्रयोग करते दिखे पर शारीरिक दूरी के मापदंडों का पालन कतई होता नहीं दिखा। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के मद्देनजर सुरक्षा बल मुस्तैद नजर आए और केंद्रों में इसको लेकर खासी चौकसी भी बरती गई।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *