UP IAS TRANSFER: योगी सरकार में तबादलों का दौर जारी है. IAS, IPS और PPS अफसरों के तबादले तो शासन के डेली रूटीन का हिस्सा है. शनिवार को फिर शासन ने बड़ा फेर बदल किया है. इन सभी फेरबदल के बाद संगीता पांडे को लखनऊ का SDM बनाया गया है. इसके साथ ही पीसीएस अधिकारी विपिन कुमार को उपजिलाधिकारी एटा के पद पर नई तैनाती दी गयी है.
Also Read This: बड़ी कार्रवाई: सपा नेता आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी के दो भवन किए गए सील
उत्तर प्रदेशब्यूरोकेसी के IPS अफ़सर DG SSB दलजीत सिंह चौधरी को DG BSF अतिरिक्त चार्ज मिला…#IPS #DGSSB pic.twitter.com/3Ng4EGrm8Y
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) August 3, 2024
UP में इन PCS अफसरों का हुआ तबादला
PCS संगीता पांडेय SDM लखनऊ बनीं.
PCS विपिन कुमार SDM एटा बने.
PCS अंशुमान सिंह SDM रेरा नोयडा बने.
PCS अंजली गंगवार SDM कासगंज बनीं.
PCS निखिल राजपूत SDM औरैया बने.
Also Read This: UP में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, लखनऊ SDM बानी संगीता पांडे
सूत्रों की माने तो शासन में अभी और तबादले किये जायेंगे। ट्रांसफर किये जाने वाले सभी अधिकारीयों की सूची लगभग तैयार हो गई है. इससे पहले योगी सरकार ने 26 जुलाई को दो आईएएस अफसर के तबादले किए थे. इनमें आईएएस श्रीनिवास गुर्राला को पीडब्ल्यूडी का सचिव बनाया गया था और आईएएस राजेश मीणा को गृह सचिव के पद पर तैनाती दी गई थी.