Lucknow: सपा नेता आजम खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में 13.08 हेक्टेयर जमीन शत्रु संपत्ति है, जिसपर प्रशासन ने सीलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी है। शत्रु संपत्ति से जुडे अधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ परिसर में पहुंचकर सीलिंग की कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें: बागपत में डबल मर्डर से फैली सनसनी, जीजा-साले की गोली मारकर हत्या

मालूम हो कि, जौहर यूनिवर्सिटी में शत्रु संपत्ति पर बने दो भवनों को खाली करने की मोहलत पूरी होने के बाद प्रशासन ने शनिवार को सीलिंग कार्रवाई शुरू की है। इसे खाली कराने के लिए प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किया गया था। जिसे भवनों पर भी चस्पा किया गया था। नोटिस में सात दिन की मोहलत दी गई थी। 25 जुलाई को जारी किए गए नोटिस की अवधि बृहस्पतिवार को पूरी हो गई।

यह भी पढ़ें: अयोध्या गैंग रेप का आरोपी मोईद खान के बेकरी पर चला बुलडोजर, पुलिस तैनात

जिसके बाद अब प्रशासन ने इन दोनों भवनों की सीलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसडीएम सदर मोनिका सिंह ने बताया कि, जौहर विवि में स्थित शत्रु संपत्ति को कब्जे में लेने के आदेश दिए गए थे, जिसके बाद जमीन को कब्जे में लिया गया है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *