लखनऊ: लखनऊ के बिजनौर इलाके के चंद्रावल में स्थित बीएसएस महाविद्यालय में रविवार को 91वीं वाहिनी द्रुत कार्य बल की ओर से वृक्षारोपण अभियान “पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ जन” का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण को स्वच्छ, हरित और मानव जीवन के अनुकूल बनाने के लिए पौध रोपण के साथ समुदाय को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है।
इस मौके पर डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह,91वीं वाहिनी दुत कार्य बल के कमाण्डेन्ट जीतेन्द्र कुमार ओझा, मयंक तिवारी द्वितीय कमान अधिकारी, एसडीएम सरोजनीनगर फाल्गुनी सिंह,डी०सी० पंत वन क्षेत्राधिकारी गहरू, सुधा बाजपेई प्रधानाचार्या सीबी गुप्ता, महाविद्यालय, पिंकी लवकुश रावत पार्षद बिजनौर, बिजनौर इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार राणा सहित 91वीं वाहिनी दुत कार्य बल के वरिष्ठ अधिकारीगण सोहन सिंह,आलोक कुमार, योगेश पांडे,अरुण कुमार, अधिकारी, जवानो समेत महाविद्यालय के शिक्षकगण और छात्रों के साथ करीब500 पौधों का रोपण करते हुए अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया।