Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 आज यानी 7 अगस्त को अपने 12वे पड़ाव पर पहुंच चुका हैं। जिसके तहत भारत ने अब तक 3 मेडल अपने नाम किया हैं। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच कर भारत देश का मान सम्मान बढ़ाया। बता दें विनेश फोगाट ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बन गई हैं। उन्होंने 50 किलोग्राम महिलाओं की फ्री-स्टाइल 50 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नीलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराया है। जिसके बाद जाकर विनेश फोगाट ओलंपिक 2024 के फाइनल में जा पहुंची हैं।
बड़ी बात तो ये रही कि विनेश फोगाट ने दिन में दुनिया को चौंकाते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान की गत चैंपियन युई सुसाकी को हराकर इतिहास रचा था, जिसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की मशहूर खिलाड़ी ओक्साना लिवाच को हरा दिया। जानकारी के मुताबिक, भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ 2-3 से हार को गले लगाना पड़ा। हालांकि, भारतीय टीम अब ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए मैदान में उतरेगी। जहां उसका सामना स्पेन की टीम से होगा।
‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा ने किया कमाल
वहीं भारत के ‘गोल्डन बॉय’ कहे जाने वाले नीरज चोपड़ा ने ग्रुप-बी क्वालिफिकेशन के पहले सीजन के सर्वश्रेष्ठ 89.34 मीटर के प्रयास के बाद पुरुषों की भाला फेंक फाइनल में जबरदस्त एंट्री की। जिसके चलते नीरज चोपड़ा को क्वालिफिकेशन राउंड में टॉप करने का सुनहरा मौका मिल सका। दुख की बात तो ये है कि भारत के अन्य भाला फेंक स्टार किशोर जेना फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे। दिन में भारत की टेबल टेनिस टीम को राउंड ऑफ 16 में चीन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।