दिल्ली: बांग्लादेश में बदहाल स्थिति को लेकर हर कोई परेशान है, वहां रह रहे अल्पसख्यंक हिंदुओं के साथ अभद्र व्यवहार हो रहे है, दिनदहाड़े महिलाओं का अपहरण कर लिया जा रहा है, न जाने कितने हिंदुओं का कत्ल हो गया, बांग्लादेश की स्थिति इस कदर हो चुकी है यहां के निवासी हिंदु आयेदिन अपनी सलामती के दिन गिनने को मजबूर हो चुके है।  यहां के मौजूदा हालत को देखते हुए भारत सरकार काफी चिंतित हो उठी है। जिसको लेकर केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है।

अमित शाह ने दी बड़ी जानकारी 

आपको बता दें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बांग्लादेश की बिगड़ती स्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ये जानकारी दी है कि बांग्लादेश की सीमा पर नजर बनाए रखने के लिए भारत सरकार ने एक नई समिति का गठन किया है। खास बात तो ये है कि इस सीमा सुरक्षा बल के पूर्वी कमान के एडीजी को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: जगदीप धनखड़ के रवैये पर आगबबूला हुई जया बच्चन, की माफी की मांग

वहीं बांग्लादेश की सीमा पर भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, ताकि वहां की बिगड़ रहे हालात को काबू में किया जा सके। इसी के आगे गृह मंत्री अमित शाह ने ये भी बताया है कि गठन की गई ये समिति बांग्लादेश में अपने अधिकारियों के साथ संवाद बनाने में मदद करेगी। जिससे वहां निवास कर रहे भारतीय नागरिकों, और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा हो सके। वहीं इस समिति की अध्यक्षता खुद सीमा सुरक्षा बल के पूर्वी कमान के एडीजी के हाथ में होगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *