लखनऊ: राजधानी लखनऊ में 9 अगस्त यानी शुक्रवार को ‘नशामुक्त समाज अभियान’ चलाया गया। ये अभियान लखनऊ के मोहनलाल गंज के पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के नेतृत्व में चलाया गया। जहां ‘हिंदुस्तानियों नशा छोड़ो’ पदयात्रा का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

कौशल किशोर की अध्यक्षता में चला नशामुक्त अभियान

आपको बता दें अगस्त क्रांति के दिन नशामुक्त समाज अभियान के तहत पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर की अध्यक्षता में नशामुक्त समाज अभियान की पैदल यात्रा निकाली गई। जिसमें  शामिल लोगों ने हिन्दुस्तानियों नशा छोड़ो का नारा बुलंद किया। बता दें ये पदयात्रा लखनऊ के सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा से शुरू होकर परिवर्तन चौक होते हुए हजरतगंज के गांधी प्रतिमा पर जाकर इस पदयात्रा का समापन किया गया। इस पद यात्रा की खास बात तो ये रही कि इसमें लखनऊ समेत यूपी के अन्य जिलों से लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

‘नशा एक गंभीर सामाजिक समस्या है’

बता दें इस नशामुक्त समाज अभियान को संबोधित करते हुए पूर्व राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि नशा एक गंभीर सामाजिक समस्या है जिसके चलते समाज का कभी भी समुचित विकास नहीं हो सकता है। हमारे देश को आज़ाद कराने के लिए शहीदों ने इसलिए अपनी कुर्बानी नहीं दी थी कि, इस देश की आज़ादी के बाद लोग नशे के गुलाम हो जायें। इन सभी के बीच कौशल किशोर ने लोगों से नशा मुक्त करने की अपील करते हुए कहा कि नशे से देश की नयी पीढ़ी को बचाइए, वरना फिर से गुलाम बनेंगे, क्योंकि ये गुलामी नशे के कारण मानसिक गुलामी होगी। इसलिए नशामुक्त भारत अभियान का हिस्सा बनिए।

नशा मुक्त अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए हजारों लोग

बता दें इस नशा मुक्त अभियान कार्यक्रम में मुख्य रूप से जयदेवी कौशल (विधायक), अमरीश रावत ( विधायक), नागेश्वर द्विवेदी (भाजपा नेता),  विकाश किशोर, प्रवीन अवस्थी (पूर्व सांसद प्रतिनिधि), अनुज तिवारी, अमरेश मौर्या, अभय दीक्षित (प्रधान निगोहा), निर्मल मौर्या (ब्लॉक प्रमुख), रामकुमार राही (प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख), अंजू सिंह (प्रधान संघ अध्यक्ष), अशोक तिवारी (मीडिया प्रभारी), राजेंद्र लोधी, श्याम लाल तूफानी, विनय डिम्पल (ब्लाक प्रमुख), प्रभात किशोर, विनीता तिवारी, जितेंद्र गौतम, लल्ला यादव, जगदम्बा त्रिपाठी, सदाशिव मिश्रा, ज्ञान. सिंह चौहान, सूरज रावत, वीरेंद्र रावत, अनिता रावत, गुरु प्रसाद लोधी, अनिल अग्रवाल, मदन मोहन मिश्रा, बीजक प्रकाश, गुड्डू पासवान, मिंटू मौर्या के साथ कई हजारों लोग उपस्थित रहे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *