दिल्ली: आबकारी नीति केस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस मामले में जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जी हां, अरविंद केजरीवाल ने उस मामले में अपनी याचिका दाखिल की है जिसमें सीबीआई द्वारा उन्हें गिरफतार किया गया है। जिसको लेकर आज अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में चुनौती दी है। वहीं इसी मामले में कुछ दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जमानत दी है।
केजरीवाल ने की नियमित जमानत याचिका दायर
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में नियमित जमानत याचिका भी दायर की है। आपको याद दिला दे कि, कुछ दिनों पहले ही दिल्ली हाई कोर्ट ने जांच एजेंसी सीबीआई द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें हाईकोर्ट ने उन्हें अपनी जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट जाने का आदेश दिया था।
CBI ने 26 जून को केजरीवाल को किया था गिरफ्तार
आपको बता दें, जांच एजेंसी सीबीआई ने बीते 26 जून को अरविंद केजरीवाल को उस समय अपनी हिरासत में लिया था, जब वो ईडी द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग केस में न्यायिक हिरासत में थे, जिसके कुछ समय बाद ईडी मामले में भी केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिल गई थी। जबकि, सीबीआई मामले में अभी तक केजरीवाल अपनी जमानत कराने के लिए कोर्ट का चक्कर लगा रहे है। जिसके चलते अभी भी वो जेल में ही बंद गुजर-बसर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बीजेपी पर भड़के मनीष सिसोदिया, बोले-अब ज्यादा दिन नहीं चलेगी तानाशाही