लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में रहे पूर्व मंत्री भगवती सिंह का निधन अभी हाल ही में हुआ था। इस सदमें से परिवार उबरने की कोशिश कर ही रहा था कि उन्हें दूसरा सदमा लग गया। उनके बेटे राकेश सिंह का भी कोरोना से निधन हो गया। भगवती सिंह की तेरहवीं शनिवार को होनी थी। इसी बीच उनके बेटे का भी निधन हो गया। परिवार के सदस्यों के मुताबिक, विगत एक सप्ताह से खांसी और जुकाम की शिकायत थी और इसकी जांच एक बार करायी गयी थी, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई थी। गुरुवार को दोबारा जांच करायी गयी, लेकिन रिपोर्ट अभी-तक नहीं आई है। परिजनों ने कोरोना से ही मौत की आशंका जताई है।
यह भी पढ़ें: ओवरब्रिज के लोहे का पोल गिरने से बुजुर्ग की मौत, दो अफसर सस्पेंड
शिवपाल की पार्टी में थे महासचिव
पूर्व मंत्री भगवती सिंह के बेटे राकेश सिंह पिता के साथ पहले समाजवादी पार्टी में ही थे। लेकिन समाजवादी पार्टी से अलग होकर शिवपाल ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का जब गठन किया, तो अपने पिता के साथ राकेश सिंह ने भी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने राकेश सिंह को प्रदेश महासचिव बनाया था। बता दें कि राकेश सिंह मूलत: राजधानी लखनऊ के बख्शी के तालाब के रहने वाले थे। राजधानी के रिवर बैंक कॉलोनी में वे रहते थे। यहीं पर उन्होंने जिंदगी की आखिरी सांस ली।https://gknewslive.com