UP NEWS: 69000 शिक्षक भर्ती मामले को लेकर कल इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने एक बड़ा फैसला दिया है। आपको बता दे 2019 की चयन सूची को रद्द करते हुए हाईकोर्ट ने दोबारा नए सिरे से चयन सूची बनाने का निर्देश जारी किया है। जिसके बाद सूबे की राजनीति तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। वंही दूसरी तरफ भाजपा पर जम कर निशाना साधा है। उन्होंने अपने X पर लिखा आख़िरकार भाजपाई घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार की शिकार साबित हुई।
69000 शिक्षक भर्ती भी आख़िरकार भाजपाई घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार की शिकार साबित हुई। यही हमारी माँग है कि नये सिरे से न्यायपूर्ण नयी सूची बने, जिससे पारदर्शी और निष्पक्ष नियुक्तियाँ संभव हो सकें और प्रदेश में भाजपा काल मे बाधित हुई शिक्षा-व्यवस्था पुनः पटरी पर आ सके। हम नयी सूची…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 16, 2024
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया X पर लिखा- 69000 शिक्षक भर्ती भी आख़िरकार भाजपाई घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार की शिकार साबित हुई। यही हमारी माँग है कि नये सिरे से न्यायपूर्ण नयी सूची बने, जिससे पारदर्शी और निष्पक्ष नियुक्तियाँ संभव हो सकें और प्रदेश में भाजपा काल मे बाधित हुई शिक्षा-व्यवस्था पुनः पटरी पर आ सके। हम नयी सूची पर लगातार निगाह रखेंगे और किसी भी अभ्यर्थी के साथ कोई हक़मारी या नाइंसाफ़ी न हो, ये सुनिश्चित करवाने में कंधे-से-कंधा मिलाकर अभ्यर्थियों का साथ निभाएँगे। ये अभ्यर्थियों की संयुक्त शक्ति की जीत है। सभी को इस संघर्ष में मिली जीत की बधाई और नव नियुक्तियों की शुभकामनाएँ!