Lucknow : 69000 शिक्षक भर्ती का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते आज एक बार फिर अभ्यर्थियों ने सैकड़ों की संख्या में बेसिक शिक्षा निदेशालय के सामने पहुँच कर प्रदर्शन किया और भर्ती को लेकर नया कार्यक्रम जारी करने की मांग की।
यह भी पढ़ें: MP में दुर्घटना: ऑटो चालक की लापरवाही ने ले ली सात श्रद्धालुओं की जान
सरकार विरोधी नारे लगाते हुए अभ्यर्थियों ने कहा कि, जब हाईकोर्ट ने पहले जारी की गई सूची रद्द कर दी है तो भर्ती का नया कार्यक्रम क्यों नहीं जारी किया जा रहा है। इस दौरान अभ्यर्थियों ने आरक्षण घोटाला है, नया कार्यक्रम जारी करो जैसे नारे भी लगाए। मालूम हो कि, हाईकोर्ट ने शिक्षक भर्ती मामले में सुनवाई करते हुए आरक्षण नियमों का पालन न किए जाने को लेकर भर्ती के लिए पहले जारी की गई सभी सूचियों को रद्द कर दिया और सरकार को तीन महीने में नई सूची जारी करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री योगी ने अफसरों को दिया निर्देश:-
बतादें की इस प्रदर्शन से पहले यानी रविवार को इस मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों के साथ बैठक कर उन्हें स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि, शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट के पर्यवेक्षण और इलाहाबाद की लखनऊ बेंच के निर्णय के हिंसाब से ही भर्ती की कार्यवाही पूरी की जाए। उन्होंने आगे कहा कि, संविधान में दी गई आरक्षण सुविधा का लाभ आरक्षित श्रेणी के सभी पात्र अभ्यर्थियों को मिलना चाहिए सरकार स्पष्ट रूप से इसपर काम कर रही है। ऐसे में किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।