लखनऊ। कोरोना से लड़ते-लड़ते जिंदगी की जंग हार गया राजधानी का जिंदादिल पत्रकार अंकित शुक्ला,शुक्रवार को लोहिया के कोविड अस्पताल में इलाज के दौरान पत्रकार अंकित शुक्ला की मौत हो गयी,अंकित की मौत की खबर उनके साथी पत्रकारो सहित क्षेत्रीय लोगो को लगी तो सभी स्तम्भ रह गये,किसी को बरबस ये विश्वास नही हो रहा था अंकित सब को छोड़कर चले गये।अंकित शुक्ला राजधानी के अर्जुनगंज के अहिमामऊ के रहने वाले थे ओर बीते एक दशक से एक दैनिक अखबार में सवांददाता थे।
अंकित के परिवार में पत्नी व एक मासूम बेटा,बुजुर्ग माता-पिता व तीन बहने है।परिजनो को अंकित की मौत की खबर लगी तो कोहराम मच गया।वही अंकित के पिता भी कोरोना संक्रमित है जो कोविड अस्पताल में जीवन मौत से जंग लड़ रहे है।देर शाम अंकित के शव का बैकुंठ धाम में कोविड नियमो का पालन करते हुये परिजनो की मौजूदगी में अन्तिम संस्कार किया गया।मोहनलालगंज पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक तिवारी व महामंत्री अखिलेश द्विवेदी ने शोक सवेदंना व्यक्त करते हुये पत्रकार अंकित शुक्ला की मौत को पत्रकार जगत की अपूर्णनीय क्षति बताया।