रायबरेली : उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में स्थित पिछवरिया गांव में दलित युवक की हत्या का मामला बढ़ता जा रहा है। अब ये मामला राजनीतिक मामला बन गया हैं। जहां पीड़ित परिवार को कई पार्टी नेताओं ने सांत्वना दी है। इसी बीच आज अपने संसदीय क्षेत्र दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से रूबरू होते हुए उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया।
यह भी पढ़ें: Stock Market: शेयरों में मजबूती, सेंसेक्स निफ्टी शानदार तेजी के साथ बंद
इस दौरान लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि, एक छोटे से गांव में दलित युवक अर्जुन पासी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, मामले पर कार्रवाई करने के बजाय उल्टा पीड़ितों को धमकाया जा रहा है। ये है योगी की पुलिस, जहां मामले के मास्टमाइंड पर कार्रवाई करने के बजाय यहां के एसपी टालमटोल कर रहे हैं। जब तक इस पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक हम पीछे नहीं हटने वाले हैं। राहुल का ये बयान सुनते ही राजनीतिक सियासत और भी तेज हो गई।
वहीं अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा अपने अन्य नेताओं के साथ पिछवरिया गांव पहुंचे, जहां राहुल गांधी का स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, बाराबंकी सांसद तनुज पुनिया, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, मोना तिवारी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: कल ‘भारत बंद’ का आहवान, जानिए किस पार्टी ने दिया समर्थन
दरअसल, कुछ दिन पहले अर्जुन पासी नाम के दलित युवक और नवीन सिंह के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके चलते 11 अगस्त को दिन दहाड़े अर्जुन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ये घटना रायबरेली के नसीराबाद थाना क्षेत्र के पिछवारिया सिसनी गांव की बताई जा रही है।