लखनऊ: लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों को मिली बड़ी सफलता। कस्टम अधिकारियों ने दुबई से लखनऊ पहुंची फ्लाइट के अंदर से तकरीबन 1 करोड़ 88 लाख 99 हजार के सोने को किया जप्त। 3 किलो 849 ग्राम भार के 33 सोने के बिस्कुट को किया गया कस्टम द्वारा जप्त। एयर इंडिया की फ्लाइट IX-194 में छुपा कर लाया गया था सोने को लखनऊ।
चेकिंग के दौरान फ्लाइट के अंदर से जप्त किया गया सोने से भरा डिब्बा। इस मामले में फिलहाल किसी यात्री की गिरफ्तारी नहीं हुई। कस्टम विभाग का मानना है की एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की सतर्कता की वजह से सोने को बाहर नहीं ले जा सके और वहीं छोड़कर फरार हो गए। इससे पहले 12 व 13 अप्रैल को 2 यात्रियों के द्वारा 1 करोड 39 लाख का सोना अंडरवियर में छुपा कर लाया गया था।