Weather: प्रदेश में रुक-रूककर हो रही बारिश से मौसम काफी खुशनुमा बना हुआ है। बुधवार को भी यूपी के ज्यादातर इलाकों में बारिश हुई। इस बीच मौसम विभाग ने अभी कुछ और दिन इसी तरह से बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान जताया है। बृहस्पतिवार को भी यूपी के 15 से ज्यादा जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: Air India की फ्लाइट में बम की धमकी, विमान यात्रियों में मचा हंगामा
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, आज प्रदेश के दक्षिणी और तराई इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है। विभाग ने आगे बताया कि, बुधवार को हुई बारिश से प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। चुर्क में सबसे कम 23.4 डिग्री सेल्सियस और इटावा में 24.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
बारिश की चेतावनी:-
मौसम विभाग ने आज सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, श्रावस्ती, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, बहराइच, जौनपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फिरोजाबाद, पीलीभीत, महोबा, झांसी, ललितपुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, रायबरेली, मथुरा, आगरा व आसपास के इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।