अयोध्या: उत्तर-प्रदेश के अयोध्या के राम मंदिर निर्माण को लेकर चल रहे काम में 85 फीसदी काम पूरा हो गया है। तो वहीं, दूसरे तल का कार्य 15 फीट की ऊंचाई तक पहुंच गया हैं। जिसकी ऊंचाई 19.5 फीट बताई जा रही है। बता दें, राम मंदिर निर्माण के दूसरे चरण में द्वितीय तल का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं इस तल के शिखर की बनावट काफी खास होनी है, जिसके निर्माण के लिए विशेष कारीगरों को बुलाया जा रहा है। जिसको मद्देनजर रखते हुए राम मंदिर निर्माण की कार्यदायी संस्था एलएंडटी जयपुर और राजस्थान के 24 कारीगरों को इस निर्माण कार्य के लिए बुला सकता है।
Also Read This: Weather: UP में मौसम ने ली करवट, 15 जिलों के लिए अलर्ट जारी
जानकारी के मुताबिक, शिखर समेत राम मंदिर की कुल ऊंचाई 161 फीट की बनाई जाएगी। शिखर बनावट की खास बात तो ये है कि इसके निर्माण के लिए राजस्थान के वंशी पहाड़पुर के घनफीट पत्थरों का इस्तेमाल किया जाएगा। राम मंदिर निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए दिसंबर 2024 तय किया गया है।
आपको बता दें, मंदिर के दूसरे तल पर मूर्ति को स्थापित करने के लिए फाउंडेशन का निर्माण कराया जा रहा है। जिसे देख ये माना जा रहा है कि दूसरे तल पर भी मंदिर का निर्माण कराया जाएगा, मगर अभी तक इस मामले को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट ने किसी प्रकार की कोई भी पुष्टि नहीं की है। क्योंकि मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि दूसरे तल को खाली रखा जाए तभी बेहतर होगा। ताकि, इस खाली पड़ी जगह पर अनुष्ठान आदि किए जाएंगे। वहीं राम मंदिर परिसर में सप्त मंडपम का निर्माण कराया जा रहा है। इस मंडपम की खास बात ये है कि इसमें श्री राम भगवान के समकालीन सात पात्रों के मंदिर बनाए जा रहे हैं। जिसमें ऋषि वशिष्ठ, विश्वामित्र, अगस्त्य, वाल्मीकि समेत निषादराज, शबरी औऱ अहिल्या के मंदिर शामिल हैं।