दिल्ली: नई दिल्ली से एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी मामलों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने राजस्थान औऱ यूपी एसटीएफ के साथ अलकायदा के 14 आतंकियों को अपनी हिरासत में लिया हैं।
पुलिस की गिरफ्त में आए 14 अलकायदा के आतंकी
आपको बता दें कि, पुलिस को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसको लेकर पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया, इस अभियान के तहत पुलिस ने राजस्थान के भिवाड़ी से छह आतंकी, झारखंड़ औऱ यूपी से आठ आतंकियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए है।
कई स्थानों पर जारी पुलिस की छापेमारी कार्रवाई
पकड़े गए अलकायदा के 14 आतंकी अलग-अलग राज्यों से थे, इन सब को आतंकवादी बनाने की ट्रेनिंग इनका मुखिया डॉक्टर इश्तियाक देता था, जो झारखंड का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस कई स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई करने में जुटी हुई है। बता दें, अब तक 17 स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें: नोएडा: अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त जमीन