UP Police Constable Exam 2024: उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा शुरू होनी है. इस लिखित परीक्षा के लिए लखनऊ में 81 सेंटर बनाए गए हैं. ये परीक्षाएं 23, 24, 25, 30 और 31 तारीख को होनी है. शांति पूर्ण और निष्पक्ष परीक्षा को संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व साल्वरों से निपटने के लिए मजबूत तैयारियां कर ली हैं. यह परीक्षाएं दो पालियों में संपन्न कराई जाएँगी। इस बार जो अभ्यर्थी गड़बडी करते पकड़ा जायेगा. उसे भविष्य की सभी प्रकार की परीक्षा के लिये प्रतिबंधित कर दिया जायेगा। इसके अलावा आजीवन कारावास से लेकर एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है.

Also Read This: पुलिस के हत्थे चढ़े अलकायदा के 14 आतंकी, भारी मात्रा में हथियार बरामद

गुरुवार को संयुक्ति पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था अमित वर्मा व पुलिस उपायुक्त मुख्यालय आर एन सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है. परीक्षा के पहले ग्रैंड रिहर्सल करके कमिश्नरेट लखनऊ की पुलिस ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया है. बताया लखनऊ के 81 केंद्रों पर 39,072 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इनके ठहरने व यातायात संबंधित तैयारियों भी पूरी कर ली गई हैं.

आपको बता दें परीक्षा के दौरान कंट्रोल रूम और सोशल मीडिया द्वारा पूरी निगरानी राखी जाएगी। हर जिले में बने कंट्रोल रूम को सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे परीक्षा के दौरान किसी भी आपात स्थिति का तुरंत हल किया जा सके.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *