दिल्ली: यूपी पुलिस भर्ती परीक्ष 23 अगस्त से शुरू होने वाली है। जी हां, उत्तर –प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर कॉन्स्टेबल की खाली पड़ी 60244 सीटों पर भर्ती परीक्षा होनी है। जो 23 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त 2024 तक चलेगी। इस परीक्षा को लगातार दो शिफ्ट में करवाया जा रहा है। ताकि लगातार पेपर कराने के बाद से इस परीक्षा का परिणाम भी जल्द से जल्द उम्मीदवारों के सामने आ सकें।
जानकारी के मुताबिक, परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा के समय क्या लाना है औऱ क्या नहीं, इसी के साथ ही कई जरूरी नियमों को लेकर UPPRPB ने गाइडलाइंस जारी कर दिया है। ताकि परीक्षा से पहले सभी परीक्षार्थी इस गाइडलाइंस को पढ़ सके और पेपर देने के दौरान किसी प्रकार की अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो।
जाने क्या है परीक्षा की गाइडलाइंस
यूपी पुलिस भर्ती के परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को निर्धारित किए गए समय से दो घंटे पूर्व परीक्षा सेंटर पर पहुंचना होगा।
परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने फॉर्म का आवेदन करते समय अपने आधार कार्ड की डिटेल साझा नहीं की है, वे अनिवार्य रूप से परीक्षा केंद्र पर कम से कम दो घंटे पूर्व केंद्र पर रिपोर्ट करें, ताकि उनका सत्यापन किया जा सके।
आपको बता दें, परीक्षाओं में चल रही धांधली को देखते हुए परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों की फोटो का मिलान AI एप से किया जायेगा, इसलिए बेहतर होगा कि पनी जगह पर किसी और को परीक्षा देने के लिए न भेजें।
उम्मीदवार केंद्र पर एडमिट कार्ड की प्रति के साथ एक वैलिड पहचान पत्र (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट) साथ लेकर आने की अनुमति है।
परीक्षा के दिन लेट होने पर उसे परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी परीक्षा अभ्यर्थी की होगी। वहीं पिछली बार परीक्षा में हुए पेपर लीक के मामले को देखते हुए बोर्ड ने तुरंत कार्रवाई के लिए विशेष इंतजाम किए हैं