कोलकाता: ट्रेनी महिला डॉक्टर के दुष्कर्म मामले की जांच कर रही सीबीआई अब एक नए मामले को लेकर एक्शन में नजर आ रही है। जीं हां, अब सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वित्तीय भ्रष्टाचार मामले की जांच भी करनी शुरू कर दी है। बता दें, अस्पताल से मिले वित्तीय भ्रष्टाचार से जुड़े तमाम दस्तावेजों को विशेष जांच दल यानि एसआईटी के सदस्यों ने सीबीआई टीम के अधिकारियों को सौंप दिया हैं।
पैसे लेकर मेडिकल छात्रों को करता पास
दरअसल, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी मामले में पूर्व प्रिंसिपल डॉक्टर सिंदीप घोष भी आरोपी पाया गया, जिस पर वित्तीय भ्रष्टाचार का भी आरोप लगा है, अस्पताल भ्रष्टाचार मामले में आरोपी पाये जाने के आरोप में हाई कोर्ट में दो याचिकाएं भी दायर की गई है। पहली याचिका संदीप के पूर्व सहयोगी और आरजी कर अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली ने दायर की है, जबकि दूसरी, वकील सुष्मिता साहा दत्ता ने की है। जिसमें पूर्व प्रिंसिपल डॉक्टर सिंदीप घोष टेंडरों में पक्षपात करना, कमीशन लेने और पैसे के लिए मेडिकल छात्रों को पास करने जैसे कई मामलों में दोषी है।
यह भी पढ़ें: कोलकाता कांड: BJP कार्यकर्ताओं ने थाने पर बोला हमला, किया प्रदर्शन
बता दें, अस्पताल के वित्तीय भ्रष्टाचार मामले में जांच से संबंधित रिपोर्ट देने के लिये कोर्ट ने सीबीआई को तीन हफ्ते का समय दिया है। वहीं इस मामले की अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी। आपको बता दें, बंगाल की ममता सरकार ने अस्पताल में वित्तीय भ्रष्टाचार मामले की जांच करने के लिए 20 अगस्त को एसआइटी टीम का गठन किया था।