कोलकाता : आसनसोल में एक भयानक नजारा देखने को मिला, जहां जामुड़िया के केंदा तीन नंबर धौरापाड़ा इलाके में तेज आवाज के साथ अचानक जमीन धंस गई। जमीन धंसते ही एक विशाल धुआं की लपटें निकलनी शुरू हो गई। जिसको देख हर कोई हैरान रह गया। बताया जा रहा कि धौरापाड़ा इलाका ईसीएल का है, जहां पर ईसीएल का एक बड़ा खदान भी है।
घटनास्थल के मुहाने को भरने में जुटे सुरक्षाकर्मी
जानकारी के अनुसार, कोलकाता के आसनसोल इलाके में ये हादसा तब हुआ जब रात को लोग अपने घरों में सो रहे, तभी अचानक धौरापाड़ा इलाके से तीस मीटर की दूरी पर झाड़ जंगलों के बीच काफी तेज आवाज हुई, घटना की आवाज इतनी तेज थी कि लोगों ने आधी रात को जागकर अपने आस-पास उठकर देखा तो हर तरफ धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा था, ये देख वहां पर निवास कर रहे सभी लोग दहशत में आ गए। घटना की सूचना पर पहुंचे ईसीएल के सुरक्षाकर्मियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। जिसके बाद सुरक्षाकर्मी घटनास्थल के मुहाने को भरने की जुगत में जुट गए।
यह भी पढ़ें: यात्री कृप्या ध्यान दें, दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन में आई तकनीकी खराबी
आपको बता दें कि, इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि, ये कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि इससे पहले भी इसी इलाके में कई बार धंसान होने के कारण कई मकान ढह चुके है। जिसकी जानकारी होने के बाद भी आज तक ईसीएल और प्रशासन ने लोगों के लिए कोई स्थायी व्यवस्था नहीं की है।