दिल्ली : शराब नीति कांड से जुड़े केस में बीआरएस नेता के. कविता को सुप्रीम कोर्ट से एक बड़ी राहत मिल गई है। बता दें,आबकारी नीति मामले में ईडी और सीबीआई केस में भारत राष्ट्र समिति के. कविता की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस सुनवाई के दौरान कोर्ट ने के. कविता को जमानत दे दी है।
कई शर्तों के साथ कोर्ट ने कविता को दी जमानत
आपको बता दें कि, इस सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के उस फैसले को खारिज कर दिया, जिसमें के. कविता की जमानत याचिका को खारिज किया गया था। बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने कई शर्तों के साथ के. कविता को जमानत दी है, जिसमें 10 लाख रुपये का जमानत बांड, गवाहों से छेड़छाड़ न करना औऱ गवाहों को प्रभावित न करने के भी निर्देश दिये है।
बता दें कि, इसी शराब घोटाला मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी है। वहीं आज के. कविता को भी इस मामले से छुटकारा मिल गया है। उल्लेखनीय है कि, बीते 15 मार्च को ईडी ने के. कविता को अपनी हिरासत में लिया था।