लखनऊ: फर्रुखाबाद कांड को लेकर अब राजनीतिक सियासत और भी तेज हो चुकी है। जिसे लेकर सभी पार्टियां यूपी सरकार पर जमकर हमला बोल रही है। इसी सिलसिले में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम मायावती ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। जहां बसपा की सुप्रीमों मायावती का कहना है कि राजनीति करने के बजाय महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार पर ध्यान दे तो काफी बेहतर होगा।

महिलाओं की सुरक्षा पर बसपा ने उठाया सवाल 

महिलाओं के साथ हो रही हैवानियत को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती काफी भावुक हो उठी। जिस पर उन्होंने कहा कि, मासूम बच्चियों, नाबालिगों और महिलाओं के बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों पर दलगत राजनीति करने के बजाय केंद्र और सभी राज्य सरकारें सहीं नीतय के साथ एक बड़ा सख्त कदम उठाएं,  ताकि महिलाओं के साथ ऐसी दरिंदगी करने वाले अपराधियों को सबक मिल सकें।

यह भी पढ़ें: हॉटनेस को लेकर सुर्खियों में Vaani Kapoor, वायरल हुई Hot Photos

महिला सुरक्षा की आड़ में राजनीति नहीं हो गी तभी हर वो आरोपी डरेगा जो महिलाओं पर अत्याचार करता है। अब केवल बयानबाजी और जुमलेबाजी से काम नहीं चलेगा। अब महिला सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम उठाने की जरूरत है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *