UP: बलिया मे प्रतिबंधित संगठन सीपीआई माओवादी के सदस्यों की गिरफ़्तारी के लिए NIA काफी मुस्तैदी के साथ लगी हुई है। जिसके चलते राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने यूपी सहित चार राज्यों में छापेमारी भी की है।
यह भी पढे: बीमारियों-पाप कर्म से बचो, अंडा, मांस, मछली, शराब आदि का सेवन छोड़ो: बाबा उमाकान्त जी
मिली जानकारी के मुताबिक, एनआईए ने बीते साल भी इस संगठन के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की थी, एनआईए ने अपनी जांच में खुलासा करते हुए कहा है कि, प्रतिबंधित संगठन के कई सहयोगी संगठन देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं इसके लिए उनकी तरफ से युवाओं की भर्ती भी की जा रही है।
यह भी पढ़ें:राशिफल: मिथुन राशि वालों की संपत्ति में वृद्धि होगी
मालूम हो कि, बीते साल 6 सितंबर को भी एनआईए ने देवरिया, वाराणसी, चंदौली, प्रयागराज और आजमगढ़ मे इनके कई ठिकानों पर छापा मारकर जबूत जुटाए गए थे। वहीँ आज हुई छापेमारी में टीम ने मोबाइल, लैपटॉप, पेन ड्राइव, सीडी, मेमोरी कार्ड और कई सिम कार्ड भी बरामद किए हैं।