मथुरा: छापेमारी कार्रवाई की खबर तो आपने बहुत सुनी होगी। मगर उत्तर-प्रदेश के मथुरा की घटना किसी फिल्मी दुनियां से कम नहीं है। बता दें, फर्जी इंकम टैक्स के अधिकारियों ने एक व्यापारी के यहां छापेमारी करने के बहाने लूटपाट की एक बड़ी साजिश रची, जिसके बाद व्यापारी के घर लूटपाट की घटना को अंजाम देने जा पहुंचे और फर्जी सर्च वारंट दिखाकर उसके घर पर रेड मारने लगे।
व्यापारी के घर पहुंचे फर्जी ईडी अधिकारी
मथुरा के गोविंद नगर के राधा ऑर्चिट में कुछ लोग ईडी के फर्जी अधिकारी बनकर रेड मारने की मंशा से एक व्यापारी के घर धमक पड़े। इस छापेमारी कार्रवाई के दौरान बेहरूपिया अफसरों के हाव-भाव को देख व्यापारी को ईडी अधिकारियों के फर्जी होने का शक हुआ, जिसके बाद उसने समझदारी दिखाते हुए आसपास के लोगों को इक्टठा कर उनका घेराव करने लगा।
बता दें, व्यापारी घटना की सूचना पुलिस को देने ही वाला ही था कि, फर्जी ईडी के अधिकारी बनकर आये शातिर ठग वहां से रफ्फूचक्कर हो गये। वहीं मामले की भनक लगते ही पुलिस घटनास्थल पर जा पहूंची, जहां शातिर बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: घर की छत पर सो रहा था विशाल मगरमच्छ, वायरल हुआ वीडियो