वडोदरा: देशभर में मौसम का कहर जारी है। कई राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैँ। गुजरात में तो इस भीषण बारिश ने इस कदर तबाही मचा रखी है कि, वहां पर बाढ़ जैसा मंजर देखाई दे रहा है, इस मंजर के चलते गुजरात की नदियां उफान पर है, कई घर पानी में डूब गए है, हालात बद से बत्तर हो चुके हैं। जिसके चलते मौसम विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है।
घर की छत पर दिखा मगरमच्छ
VIDEO | Gujarat Rains: Crocodile spotted at roof of a house as heavy rainfall inundate Akota Stadium area of Vadodara.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz)#GujaratRains #GujaratFlood pic.twitter.com/FYQitH7eBK
— Press Trust of India (@PTI_News) August 29, 2024
गुजरात में बाढ़ जैसी तबाही के बीच वडोदरा के इलाके में एक घर की छत पर मगरमच्छ देखा गया। जिससे लोगों के बीच हंगामा मच गया। वहीं इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: Yuvraj Singh पर बन रही बायोपिक, T-Series ने किया ऐलान
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, पानी में डूब रहे घर की छत पर एक विशाल मगरमच्छ लेटा है। जिस पर लोगों का कहना है कि, बाढ़ आने के कारण ये नजारा देखने को मिला है। वहीं बाढ़ के पानी और घरो में फंसे लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीमें जुटी हुई है।