हालांकि, अब मित्तल ने कांग्रेस में शामिल होने के अपने फैसले को वापस ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने प्रशंसकों से माफी मांगी और स्पष्ट किया कि वे सनातनियों की भावनाओं का सम्मान करेंगे और उन्हें प्राथमिकता देंगे।
मित्तल ने वीडियो में कहा, “दो दिन से मैं देख रहा हूं कि आप सब परेशान हैं, इसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं। मैं कांग्रेस जॉइन करने का जो फैसला किया था, उसे वापस लेता हूं क्योंकि मैं नहीं चाहता कि किसी सनातनी का भरोसा टूटे। आज मैं टूटूंगा तो पता नहीं कितने और टूटेंगे। हम सब मिलकर राम के थे, राम के हैं और राम के रहेंगे। पुन: आप सब क्षमाप्रार्थी हूं।”
सनातनियों की सुनेंगे
सनातनियों को चुनेंगे #kanhiyamittal @blsanthosh @AmitShah @JPNadda @narendramodi 🙏🙏 pic.twitter.com/DVCcC5Ni2h— KANHIYA MITTAL (@KANHIYAMITTAL30) September 10, 2024
बीजेपी को लेकर उनका बयान
मित्तल ने आजतक से बात करते हुए कहा था कि उन्होंने योगी आदित्यनाथ जी के लिए गाना गाया है, बीजेपी के लिए नहीं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि बीजेपी अकेली पार्टी नहीं है जो सनातन की बात करती है। मित्तल ने बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर भी खुशी जताई थी और उन्हें बधाई दी थी।