आगरा : इन दिनों बारिश का कहर बरप रहा है। भीषण बारिश के चलते कई जिलों में सड़को की हालत बद से बत्तर हो चुकी है। वहीं उत्तर -प्रदेश के आगरा जिले में दिनभऱ भीषण बारिश हुई। इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि 12 से 14 सितंबर तक बारिश होने के आसार है। जिसकों लेकर मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं बारिश से बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन एक्शन मोड में है।
प्रशासन ने जारी की सुरक्षा एडवाइजरी
वहीं आगरा के जिलाधिकारी ने लोगों की सुरक्षा के लिए एडवाइजरी जारी की है। साथ ही 12 वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश भी दिया गया है। जिसके बाद अब 13 सितंबर को सभी स्कूलों को खोलने की अनुमति है।मूसलाधार बारिश इन दिनों लगातार हो रही है, ऐसे में सड़कों पर डबाडब पानी भरने का सिलसिला जारी है। जिसके चलते कईयों के घरों में तक बारिश का पानी भर चुका है।
12 तक के बंद सभी स्कूल
लोगों को इस भीषण बारिश से कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खास बात तो ये है कि, सड़कों पर पानी भरा होने के नाते स्कूली बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानियां होती है, जिसको देखते हुए आगरा प्रशासन ने सभी बोर्डों के 12 तक के सभी स्कूलों में छुट्टी प्रदान किया है।
यह भी पढ़ें: देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गांधी की आदत है: अमित शाह