श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जमकर मुठभेड़ हो गई। जिसमें जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबल के जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। जिसके बाद से इलाके की घेराबंदी करते हुे सुरक्षा बल छिपे हुए आतंकियों की तलाश कर रहे है। इसी सिलसिले में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
सुरक्षाबल के तलाशी दलों पर हमला
जम्मु-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, सुरक्षाबल के तलाशी दलों पर छिपे हुए आतंकियों ने पीछे से हमला कर दिया। जिसका करारा जवाब देते हुए सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। बता दें मारे गए आतंकियों की पहचान को लेकर सुरक्षा के जवान जांच-पड़ताल में जुटे हुए है।
यह भी पढ़ें: हिंदी दिवस2024 : जानें हिंदी दिवस का इतिहास, महत्व और थीम?
आतंकी हमलों को देख कर ऐसा माना जा रहा है कि थमने के बजाय ये आतंकी हमला दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। सुरक्षा के जवान देश की रक्षा के लिए अपने जान की बाजी तक लगा देते है। जिसके बाद भी इन आतंकियों के हौसले इस कदर बुलंद होते नजर आ रहे है मानों इन्हें अपनी मौत से भी डर नहीं है। वहीं सुरक्षा के जवान इन्हें अपने मुकाम तक कभी पहुंचने नहीं देंगे।