छत्तीसगढ़: नक्सलियों का आतंक इन दिनों बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला छत्तीसगढ़ के सुकमा में देखने को मिला। जहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों की तरफ से ताबड़तोड़ गोलाबारी की गई। जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलाबारी करनी शुरू कर दी। वहीं इसी के साथ ही दुश्मनों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है।
30 से 40 नक्सलियों की पाई गई मौजूदगी
चलाए जा रहे तलाशी अभियान के तहत 30 से 40 नक्सलियों की मौजूदगी पायी गई है। जिसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर नक्सलियों को सबक सिखाने में जुटी हुई है।
एक्शन में पुलिस टीम
आपको बता दें, ये मुठभेड़ जिला सुकमा के थाना अंतर्गत करकनगुड़ा के जगल से सटे पहाड़ी इलाकों में हुई है। क्योंकि इसी इलाके में नक्सलियों की बटालियन सप्लाई टीम और जगरगुंड़ा एरिया कमेटी से जुड़े कई नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पाई गई थी। जिसके बाद से सुरक्षा बल के जवान ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटे हुए है।
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: आकाश दीप ने लिए दो विकेट, zakir 3 रन बनाकर आउट