UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खान-पान की वस्तुओं में गंदगी या मानव अपशिष्ट मिलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। हाल ही में देशभर में ऐसी कई घटनाएं सामने आईं, जिससे स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडराने लगा है।
Also Read This: पांचवीं की छात्रा को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म, मुस्लिम युवकों पर केस दर्ज
मुख्यमंत्री ने एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्देश दिए कि सभी होटलों, ढाबों और रेस्टोरेंट्स की सहन जांच और सत्यापन किया जाए। उन्होंने जनता के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए नियमों में आवश्यक संशोधन करने के लिए भी कहा।
यह कदम खाने-पीने की वस्तुओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और जनता के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए उठाया गया है। मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि इस मामले में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।