Stock Market: शेयर बाजार आज ऐतिहासिक ऊंचाई छूने के बाद नीचे गिरावट के साथ बंद हुआ है। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। आज कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 14.57 अंक गिरकर 84,914.04 पर और निफ्टी 1.35 अंक चढ़कर 25,940.40 पर बंद हुई है।
यह भी पढ़ें: जीवन का समय है सीमित, सभी लोगों को भगवान की सच्ची पहचान करनी चाहिए: उमाकांत जी महाराज
आज सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयर तेजी और 16 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। आज निफ्टी ऑटो, आईटी, फर्मा और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर तेजी जबकि एफएमसीजी, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बतादें आज कारोबार के दौरान एक समय ऐसा भी था जब निफ्टी पहली बार 26,000 अंक और सेंसेक्स ने 85,163.23 का नया हाई रिकार्ड बना लिया था। आज रुपया एक बार फिर डालर के मुकाबले कमजोर हुआ है।