लखनऊ: आगामी त्योहार शारदीय नवरात्रि और दीपावली आदि फेस्टिवल को देखते हुए यूपी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। बता दें, प्रदेश में जगह जगह सड़कों पर गड्ढे देखने को मिलते है, इसी मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब सड़को को गड्ढामुक्त सड़के बनाने के लिये 10 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाने का ऐलान किया है।
जब तक सड़क निर्माण नहीं तब तक ‘टोल टैक्स’ की वसूली नहीं
गड्ढामुक्त सड़कें बनाने के लिए सीएम योगी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी (एनएचएआई) के अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि, जब तक सड़कों का निर्माण कार्य पूरा न हो जाए, तब तक किसी भी तरह से ‘टोल टैक्स’ की वसूली नहीं की जाएगी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क निर्माण को लेकर मंडी परिषद के अधिकारियों को एक बड़ा निर्देश दिया है।
सड़क ठेकेदार को सीएम योगी ने दी बड़ी जिम्मेदारी
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि किसान सड़कों का सबसे बड़ा उपभोक्ता हैं, ऐसे में उनकी सुविधाओं का खास ध्यान रखा जाना चाहिए, वहीं इस दौरान सीएम योगी ने एक बड़ा निर्देश देते हुए कहा कि सड़क बनाने वाली एजेंसी या ठेकेदार सड़क बनने के बाद भी अगले पांच वर्षों तक उसके अनुरक्षण की जिम्मेदारियां उठाएगा।
यह भी पढ़ें: तिरुपति लड्डू विवाद पर दो कलाकारों के बीच तू-तू मैं-मैं, छिड़ी जुबानी जंग