लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान की तारीख नजदीक आ रही है। इसी बीच तमाम ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। जिनमें प्रत्याशियों द्वारा जनता को तरह-तरह का लालच देकर वोट मांगा जा रहा है। ऐसे ही एक मामले में अमरिया थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो प्रधान पद का प्रत्याशी है। आरोप है कि वह क्षेत्र में जनता को पैसे बांटकर वोट मांग रहा था। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
अमरिया थाने पर तैनात उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल शिवम बालियान और आकाश चौहान टीम बनाकर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस टीम ने आरोपी ख्योराज को ग्राम करगेना से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गांव में भीड़ लगाकर जनता को पैसे बांट रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से तलाशी के दौरान 53,800 रुपये भी बरामद किए हैं।
आरोपी के खिलाफ अमरिया थाना पुलिस ने धारा-144 का उल्लंघन, महामारी एक्ट, लालच देना आदि जैसी तमाम धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है। पूरे मामले की पुष्टि थाना अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने की है।https://gknewslive.com