लखनऊ: इन दिनों मानसून का कहर देश से लेकर प्रदेश में तक देखने को मिल रहा है। बता दें प्रदेश के पूर्वी और तराई इलाकों में आज भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। जिसकों लेकर कुशीनगर, महराजगंज, देवरिया, गोरखपुर समेत आसपास के इलाकों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
भारी बारिश बनी लोगों की मुसीबत
आपको बता दें, इन दिनों में हो रही भारी बारिश ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। खराब मौसम के चलते यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई, वहीं तेज बारिश के चलते राजधानी लखनऊ में सड़कों पर डबाडब पानी भर गया। साथ ही इस बिगड़ते मानसून के कारण तापमान में भी उल्लेखनीय गिरावट देखने को मिली।
भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी
वहीं खराब मानसून को देखते हुए मौसम विभाग ने दो दिनों तक मानसून सक्रिय बने रहने की चेतावनी जारी की है। जिसको लेकर बारिश के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: paracetamol संग 50 से अधिक दवाएं हुई टेस्ट में फेल, लोगों की बढ़ी धड़कने