जयपुर: राजस्थान के उदयपुर जिले में तेंदुए का आतंक जारी है। जहां गोगुंदा थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला को तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। मामले की भनक लगते ही पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया, इसी के साथ ही पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस का कहना है कि, बुजुर्ग महिला गट्टू बाई (65) को अकेला पाकर तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। तेंदुए के हमले की आशंका जताते हुए गांव वालों ने जंगल के आस-पास देखा तो उन्हें बुजुर्ग महिला का शव क्षत- विक्षत रूप में पड़ा मिला। घटना की सूचना पाकर पहुंचे पुलिस समेत वन विभाग टीम ने महिला के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामले की जांच- में जुटी पुलिस
वहीं पुलिस का कहना है कि तेंदुए ने महिला के शरीर को इस कदर नोंच डाला है कि उसकी पहचान कर पाना काफी मुश्किल हो रहा है। जिस पर पुलिस ने कहा कि ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ये पता चल सकता है कि महिला की मौत जानवर के हमले से या फिर किसी और कारणों से हुई है। फिलहाल पुलिस ऐसे मामलों को लेकर कड़ी कार्रवाई में जुटी हुई है।