लखनऊ। वीकेंड लाकडाउन का असर राजधानी की मंडियों में भी देखने को मिला। मंडी में सीजनल सब्जियों की आवक कम रहने से सब्जियों की कीमतों में उछाल देखा गया। खासतौर पर अदरक और नींबू के दाम में ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई। आलू के साथ-साथ हरी सब्जियां भी महंगी बिकी। फलों में संतरा और सेब के साथ-साथ केले के दाम में भी उछाल देखा गया।

सब्जियों के फुटकर दाम
आलू – 20 से 25 रुपये प्रति किलो
टमाटर – 20 से 25 रुपये प्रति किलो
फूलगोभी – 20 से 25 रुपये प्रति किलो
बंद गोभी – 15 से 20 रुपये प्रति किलो
बैगन – 20 से 30 रुपये प्रति किलो
शिमला मिर्च – 40 से 60 रुपये प्रति किलो
हरी मिर्च – 40 से 60 रुपये प्रति किलो
कटहल – 40 से 50 रुपये प्रति किलो
भिंडी – 40 से 60 रुपये प्रति किलो
हरी धनिया – 60 से 80 रुपये प्रति किलो
गाजर – 20 से 25 रुपये प्रति किलो
परवल – 50 से 60 रुपये प्रति किलो
कद्दू – 15 से 20 रुपये प्रति किलो
लौकी – 20 से 30 रुपये प्रति किलो
अदरक – 80 से 100 रुपये प्रति किलो
चुकंदर – 30 से 40 रुपये प्रति किलो
करेला – 40 से 60 रुपये प्रति किलो
सोया मेथी – 60 से 80 रुपये प्रति किलो
तोरई – 40 से 50 रुपये प्रति किलो
नींबू – 160 से 180 प्रति किलो
लोबिया – 60 रुपये प्रति किलो
पुदीना – 40 से 50 रुपये प्रति किलो
घुईया – 40 से 50 रुपये प्रति किलो
ग्वार फली – 60 से 80 रुपये प्रति किलो

यह भी पढ़ें: ऑफिस के लिए घर से निकला था युवक, कार में मिला शव

फलों के फुटकर भाव
संतरा – 160 से 180 रुपये प्रति किलो
मौसमी – 90 से 100 रुपये प्रति किलो
सेब – 180 से रुपये 200 प्रति किलो
अनार – 120 से रुपये 160 प्रति किलो
नींबू – 150 से 180 रुपये प्रति किलो
केला – 40 से 60 रुपये प्रति दर्जनhttp://gkmnewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *