लखनऊ। बरेली जिले में पुलिस ने ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले आरोपी आरिफ को गिरफ्तार किया है। आरिफ के पास से 7 ऑक्सीजन सिलेंडर भी बरामद किए गए हैं। आरिफ ने बताया कि वह कोरोना काल में अच्छे दाम में ऑक्सीजन बेचकर मुनाफा कमाता था।
रविवार को फरीदपुर पुलिस ने कानूनगोयन मोहल्ले में छापा मारकर ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले युवक आरिफ को गिरफ्तार किया है। आरिफ ऑक्सीजन को कोरोना मरीजों के परिजनों को अच्छे दामों पर बेचता था। आरिफ के पास से सात ऑक्सीजन सिलेंडर भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी आरिफ के खिलाफ महामारी एक्ट एवं कालाबाजारी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है।
ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीज
देश भर में कोरोना के बेकाबू हालातों के बीच ऑक्सीजन का भारी किल्लत हो रही है। बरेली में भी हालात खराब हैं। कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है। वहीं दूसरी तरफ धड़ल्ले से इसकी कालाबाजारी भी हो रही है। बरेली पुलिस लोगों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।https://gknewslive.com