Delhi: दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 500 किलो से अधिक कोकीन जब्त की है, जिसकी कीमत दो हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। ये पूरी कार्रवाई दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के द्वारा की गई है।
यह भी पढ़ें: हानिया और नसरल्लाह की मौत के बौखलाया ईरान, इजरायल पर दागी मिसाइलें
दिल्ली पुलिस के अनुसार, 500 किलो से अधिक कोकीन बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग 2 हजार करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने इस संबंध में चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मामले में नार्को-टेरर कनेक्शन की जांच भी कर रही है।
पुलिस का कहना है कि, यह कोकीन इतनी बड़ी मात्रा में राजधानी तक कैसे पहुंची? इस गिरोह के संपर्क किस-किस से जुड़े हुए हैं? और इस गिरोह का सरगना कौन है? इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। साथ ही मामले के खुलासे के लिए एक टीम भी गठित की जाएगी।