मुंबई: महाराष्ट्र के पुणें से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें, पिंपरी-चिंचवड़ के राव पहाड़ी इलाके में हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाने से एक बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम समेत पुणे पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं कड़ी मशक्कतों के बाद जाकर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। इसी के साथ ही पुलिस मामले की जांच-पड़ता में जुटी हुई है।
जानिए क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर ने ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स के पास से हेलीपैड से जुहू जाने के लिए उड़ान भरी थी, उड़ान भरते ही कुछ देर बीता नहीं कि हेलीकॉप्टर अचानक एक दुर्घटना का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ उस वक्त दो पायलट समेत एक इंजीनियर सवार थे। जिनकी इस घटना में जान चली गई।
जांच में जुटी DGCA टीम
वहीं इस दुर्घटना मामले पर पिंपरी-चिंचवाड़ के डीसीपी विशाल गायकवाड़ ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि, हेरिटेज एविएशन के एक निजी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी, जिसको लेकर DGCA टीम जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: उज्जैन महाकाल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, प्रशासन में मचा हंगामा