Lucknow Crime: लखनऊ में विजिलेंस टीम ने पांच रिटायर्ड जल निगम इंजीनियरों के घरों पर छापा मारा, जिसमें करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है। जांच में पता चला कि अधिकारियों के पास कई बैंक लॉकर हैं। इसके साथ ही उनके घरों में नौ-नौ एयर कंडीशनर और करोड़ों के जेवर भी मिले हैं। प्रत्येक अधिकारी के पास 25-30 लाख की दो- दो लग्जरी गाड़ियां भी मिली है। विजिलेंस की टीम अकूत सम्पत्ति का मूल्यांकन कर रही है।
विजिलेंस टीम ने तैयार किया दस्तावेज
विजिलेंस ने एक दस्तावेज तैयार किया है, जिसमें बताया गया है कि इन अधिकारियों ने लखनऊ, नोएडा और दिल्ली में महंगी संपत्तियां खरीदी हैं। अधिकारियों के नाम राघवेंद्र गुप्ता, सतवीर सिंह चौहान, अजय रस्तोगी, कमल कुमार खरबंदा और कृष्ण कुमार पटेल हैं। रेड के दौरान अधिकारियों के घरों से दो करोड़ से ज्यादा के जेवर और महंगी वस्तुएं मिलीं, जिसमें एक लाख का सोफा भी शामिल है।
आपको बता दें जांच की शुरुआत प्रशासन के आदेश पर हुई थी, लेकिन जब अधिकारियों ने दस्तावेज प्रदान करने में आनाकानी की, तो विजिलेंस टीम ने कोर्ट से सर्च वॉरेंट लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है । इस मामले में अधिकारियों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है।