लखनऊ: राजधानी लखनऊ के आउटर रिंग रोड पर एक बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। बता दें, स्वारियों से भरी एक स्लीपर बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में एक महिला यात्री की मौत हो गई, जबकि 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चार दर्जन सवारियों से भरी बस हुई हादसे का शिकार
ये हादसा राजधानी लखनऊ के किसानपथ पर स्थित दुलारमऊ के पास की बताई जा रही है। दरअसल, चार दर्जन सवारियों से भरी यूपी 40 नंबर की प्राइवेट बस दिल्ली जा रही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके चलते बस में सवार यात्रियों में से एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं इस हादसे में घायल 12 यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले की भनक लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे कुछ घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला। हल्की चोट लगन के कारण इन घायलों का भी इलाज चल रहा है। वहीं हादसे पर लोगों का कहना है कि बस का टायर फटने से इस प्रकार का बड़ा हादसा घटित हो गया। जिसको लेकर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।