लातूर: महाराष्ट्र के लातूर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पूरणमल लाहोटी में स्थित सरकारी पॉलिटेक्निक गर्ल्स हॉस्टल में आधी रात को हंगामा मच गया। वजह ये कि, हास्टल में भोजन कर रही छात्राओं के खाने में छिपकली पाई गई। जहां छिपकली वाला खाना खाने से 50 छात्रों की अचानक एक साथ तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते उन सभी के पेट में दर्द और उलटियां होनी शुरू हो गई।
अस्पताल में भर्ती पीड़ित छात्राएं
आनन-फानन उन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज कर रहे डॉक्टरों ने सभी को फूड प्वॉजनिंग का शिकार बताया। मामले की भनक लगते ही लातूर के सांसद डॉक्टर शिवाजी कालगे समेत डीएम ने सरकारी पॉलिटेक्निक गर्ल्स हॉस्टल जा पहुंचे, जहां घटनास्थल का जायजा लेते हुए हॉस्टल कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई।
दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
वहीं हॉस्टल का जायजा ले रहे सांसद और डीएम अस्पताल जाकर पीड़ित छात्राओं का हाल-चाल जाना, इस दौरान उन्होंने सख्त कदम उठाने का आश्वासन देते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का आदेश भी दिया हैं।