UP: लखीमपुर खीरी में लखीमपुर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव को लेकर चल रहे विवाद ने बुधवार को हिंसक रूप ले लिया। बैंक के प्रधान कार्यालय के पास भाजपा के दो गुट आमने-सामने आ गए, जिसके बाद जमकर मारपीट हुई। इस झड़प के दौरान सदर विधायक योगेश वर्मा पर हमला हुआ, जहां बैंक की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सिंह के पति अवधेश सिंह और उनके समर्थकों ने विधायक को पीट दिया। इस घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई, और मौके पर कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गई।
उप्र पुलिस की मौजूदगी में ही लखीमपुर में BJP विधायक योगेश वर्मा की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल। @Uppolice #brekingnews #BhoolBhulaiyaa3 #BJP #Spirit #FahadhFaasil #VettaiyanDisaster #viralvideo @BJP4UP pic.twitter.com/GzCpivxXCY
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) October 9, 2024
UP By-Election: सपा ने 6 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, कांग्रेस को लगा झटका
मंगलवार को बैंक चुनाव प्रक्रिया स्थगित करने की खबर वायरल हुई थी, जिसके बाद मतदाताओं की अंतिम सूची फाड़ने का आरोप भी लगाया गया। जिसके बाद भाजपा के नेता जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, सदर विधायक योगेश वर्मा, श्रीनगर विधायक मंजू त्यागी और धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने एडीएम से मुलाकात कर निष्पक्ष चुनाव की मांग की थी। एडीएम ने आश्वासन दिया था कि, चुनाव स्थगित नहीं होगा और पूरी निष्पक्षता के साथ कराया जाएगा। बुधवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही लगभग 11 बजे के करीब बैंक के प्रधान कार्यालय के पास बवाल शुरू हो गया। इसी दौरान सदर विधायक योगेश वर्मा और बैंक की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सिंह के पति अवधेश सिंह का आमना-सामना हुआ।
थप्पड़ से बढ़ी मारपीट:
इसी दौरान कहासुनी के बाद अचानक अवधेश सिंह ने सदर विधायक को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद विधायक पर और लोगों ने भी पीछे से हमला कर दिया। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने हस्तक्षेप कर विधायक को बचाया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। फिलहाल माहौल शांत है, लेकिन तनाव बरकरार है। विधायक और उनके समर्थक अभी भी सड़क पर मौजूद हैं और नामांकन प्रक्रिया जारी है। बैंक परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है, और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।